उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा चुनाव सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी कल आ रहे हैं. उपचुनाव को 2027 का ट्रेलर बताया जा रहा है. सबकी नजरें इस बात पर हैं कि क्या बीजेपी, समाजवादी पार्टी से लोकसभा चुनाव का बदला ले पाएगी. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी को बड़ा झटका दिया था. उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हुआ है, उनमें से करहल, सीसामऊ, कटेहरी और कुंदरकी सपा के पास है जबकि 5 पर बीजेपी गठबंधन ने जीत दर्ज की थी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि सर्वे जो कहता है वैसा नहीं होता है. जनता बदलाव चाहती है...वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि उत्तर प्रदेश से सपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है.