हॉट टॉपिक: उन्नाव में रेप पीड़िता को मारने की कोशिश, सभी आरोपी गिरफ्तार

  • 17:38
  • प्रकाशित: दिसम्बर 05, 2019
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बलात्कार की एक पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार पीड़िता अधजली अवस्‍था में काफी दूर तक दौड़ कर आयी. प्रत्‍यक्षदर्शियों ने जब उसे देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को पहले सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र भेजा जहां से उसे जिला अस्‍पताल रेफर किया गया. बाद में जिला अस्‍पताल के डॉक्‍टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया और अब एयरलिफ्ट के जरिए से उन्हें दिल्ली लाया गया है. हैदराबाद की घटना की तरह ही इस मामले पर भी लोगों में आक्रोश और नाराजगी देखने को मिल रही है. इस मुद्दे उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी ओ पी सिंह ने NDTV से खास बातचीत की.

संबंधित वीडियो