अनलॉक एजुकेशन : NDTV से बोले नीरज शेट्टी, भारतीय छात्रों के लिए क्वारंटीन खर्च डिस्टर्ब करने वाला

  • 4:19
  • प्रकाशित: अगस्त 04, 2021
NDTV से बात करते हुए SOAS University of London के छात्र नीरज शेट्टी ने कहा, “हमें पता था कि पढ़ाई की क्या कोस्ट होने वाली है, लिविंग कोस्ट और बेसिक कोस्ट के बारे में हमें पता था. हमारी तैयारियां भी थी. एजुकेशन लोन हो या वजीफा, हमने इसके लिए भी अप्लाई किया था. काफी स्कॉलरशिप ऐसे हैं, जो यूके जाकर पढ़ने वाले छात्रों के लिए नहीं है. छात्रों के लिए कुछ स्कॉलरशिप अगर हैं भी तो वो क्वारंटीन कोस्ट कवर नहीं करता है. फाइनेंशली छात्रों के लिए ये बहुत ही डिस्टर्बिंग है. ये सब काफी लास्ट मिनट में हुआ."

डिस्क्लेमर : छात्रों की शॉर्टलिस्टिंग या दान के संग्रह या उपयोग में NDTV की कोई भूमिका नहीं है और इन दान के संग्रह या उपयोग से उत्पन्न होने वाले किसी भी वैधानिक या सरकारी प्राधिकरण सहित किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा किए गए किसी भी दावे के लिए वह उत्तरदायी नहीं होगा. डिटेल्स के लिए देखें ndtv.com/unlockededucation

संबंधित वीडियो