हम उन भारतीय छात्रों की दुर्दशा नहीं भूले हैं, जिन्हें 1750 पाउंड देना पड़ता है. यानी जब वे यूके पहुंचते हैं, तो एक होटल में 10 दिन रूकना सरकारी तौर पर अनिवार्य है. ऐसा क्यों? क्यों भारत यूके की लाल सूची में है. दो टीके लगवाने के बाद भी, आरटी-पीसीआर के बाद भी भारतीय छात्र यूके सरकार के इस नियम के शिकार हैं.
डिस्क्लेमर : छात्रों की शॉर्टलिस्टिंग या दान के संग्रह या उपयोग में NDTV की कोई भूमिका नहीं है और इन दान के संग्रह या उपयोग से उत्पन्न होने वाले किसी भी वैधानिक या सरकारी प्राधिकरण सहित किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा किए गए किसी भी दावे के लिए वह उत्तरदायी नहीं होगा. डिटेल्स के लिए देखें
ndtv.com/unlockededucation