Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में देश का आम बजट पेश कर रही है. मोदी 3.0 का यह पहला आम बजट है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान नए इनकम टैक्स बिल का ऐलान किया है. विकसित भारत की ओर हमारी यात्रा में आम लोगों को बड़ा योगदान है. वित्त मंत्री ने कहा कि 12 लाख रुपये की आमदनी तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. उन्होंने कहा कि अब 12 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं, 24 लाख से ऊपर 30% टैक्स, अगर आप कोई निवेश नहीं करते हो तो 5 से 8 लाख पर 5% टैक्स देना होगा. अगर आप निवेश करते हो तो 12 लाख रुपये तक आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 4 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होगा.