Union Budget 2025: आज हर किसी की ज़ुबान पर बजट में मिली टैक्स छूट की चर्चा है और इस चर्चा में 1997 के बजट का भी ज़िक्र हो रहा है वो इसलिए कि 1997 की संयुक्त मोर्चा सरकार में एक बजट पी चिदंबरम ने पेश किया था. उसे ड्रीम बजट कहा गया था। तब आयकर की 40 फ़ीसदी की दरें खत्म कर दी गई थीं। आख़िरी दर 30 फ़ीसदी कर दी गई थी। लेकिन इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने जो बजट पेश किया है, वो योजना आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह के मुताबिक उनकी कल्पना से बाहर का बजट है। यानी असली ड्रीम बजट। क्योंकि इस बजट में आयकर छूट की सीमा उम्मीद से ज़्यादा बढ़ाई गई हैै। मिडिल क्लास बमबम है। तो अगले आधे घंटे में हम समझेंगे इस खुशी का राज।