मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में प्रधानमंत्री मोदी का फोकस जिन चार तबकों पर रहता है, उनके विकास को ज्यादा तवज्जो दी गई है उनमें किसान हैं, युवा हैं, महिलाएं हैं और गरीब आदमी है। बजट से लगता है कि सरकार लोगों की जिंदगी का स्तर ऊंचा करके विकास के लक्ष्य को हासिल करना चाहती है तो दूसरी तरफ वो विरासतों को सहेजने के लिए भी सतर्क दिखती है।