ब्रिटेन आम चुनाव का रिजल्ट शुक्रवार शाम तक क्लियर हो जाएगा. लेकिन तस्वीर पहले ही काफी हद तक साफ हो गई है. लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर (Who Is Keir Starmer) ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. ओपिनियन और एग्जिट पोल, दोनों में लेबर पार्टी की ऐतिहासिक जीत का अनुमान जताया गया है. वहीं रुझानों में भी कीर आगे चल रहे हैं. ये पोल्स अगर सही साबित होते हैं तो ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी के 14 साल का शासन खत्म हो जाएगा. जानते हैं कि कौन हैं लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर, जिनकी चर्चा इस चुनाव में जोरों पर है.