'शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे' गुट को जलती मशाल चुनाव चिन्ह मिलने से उद्धव गुट के शिवसैनिक उत्साहित हैं. मशाल और शिवसेना का पुराना नाता रहा है. मशाल संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन का प्रतीक थी. हमारे सहयोगी सुनील सिंह ने उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं से बात की.