"दो हत्याएं - एक अतीक अहमद की, दूसरी कानून के शासन की": कपिल सिब्बल

  • 1:05
  • प्रकाशित: अप्रैल 16, 2023
राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि प्रयागराज में शनिवार की रात दो हत्याएं हुईं- एक अतीक और उनके भाई की, और दूसरी कानून के राज की. यह कहते हुए कि पहले के बारे में कोई कुछ नहीं कर सकता, क्योंकि यह पहले ही हो चुका था. सिब्बल ने कहा कि दूसरा अधिक चिंताजनक था.सिब्बल ने कहा "अगर लोगों को पुलिस हिरासत में मारा जा सकता है, तो जाहिर है कि स्थिति बहुत चिंताजनक है. मैंने इसे देखा है. यह पहली बार नहीं हो रहा है, मैंने इसे तिहाड़ जेल में अभी देखा है. अगर लोग पुलिस हिरासत में सुरक्षित नहीं हैं ,तो कहां सुरक्षित हैं?"  (Video Credit: PTI)

संबंधित वीडियो