Isarel Hamas War: Turkey के President Recep Tayyip Erdoğan का Ultimatum: ‘हम इजरायल में भी घुस जाएंगे...'

  • 3:08
  • प्रकाशित: जुलाई 29, 2024

Turkey President On Israel War: मिडिल ईस्ट में इजरायल को घेरने में सभी मुस्लिम देश लगे हैं। हिजबुल्लाह जहां ईरान के समर्थन से इजरायल पर हमला कर रहा है तो वहीं अब तुर्की ने इजरायल को धमकी दी है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने रविवार को इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है। क्योंकि अब इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव बढ़ गया है। एर्दोगन के बयान के जवाब में इजरायल ने एर्दोगन को चेतावनी दी। इजरायल ने कहा कि एर्दोगन का अंजाम इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन जैसा होगा, जिसे फांसी दी गई थी।

संबंधित वीडियो