तृप्ति देसाई ने हाजी अली दरगाह पर चादर चढ़ाई, बोलीं- अब सबरीमाला के लिए आंदोलन तेज होगा

  • 1:59
  • प्रकाशित: अगस्त 28, 2016
सैयद पीर हाजी अली शाह बुखार की दरगाह पर भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की तृप्ति देसाई ने रविवार दोपहर चादर चढ़ाई. हालांकि हाईकोर्ट के फैसले के मद्देनजर वो वहीं तक गईं, जहां तक जाने की इजाज़त ट्रस्ट ने दे रखी है. लेकिन तृप्ति ने भरोसा जताया कि छह हफ्ते बाद वो बराबरी से बाबा की दरगाह के दर्शन कर सकेंगी. साथ ही सबरीमाला के लिए आंदोलन तेज करने का ऐलान कर दिया.

संबंधित वीडियो