Trump Announces New Tariffs: क्या भस्मासुर साबित हो रहे हैं Donald Trump? | NDTV Duniya

  • 25:38
  • प्रकाशित: अप्रैल 09, 2025

Trump Tariff War: अमेरिका ने चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाया तो चीन ने भी टैरिफ बढ़ाकर 84 फीसदी कर दिया। चीन ने अमेरिकी की 6 और कंपनियों को अविश्वसनीय कंपनियों की लिस्ट में डाल दिया है। चीन सख्त रुख दिखा रहा है लेकिन कह रहा है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत से मतभेदों को हल किया जाए ताकि कारोबारी रिश्ते सही तरीके से आगे बढ़ सकें। चीन के बाद अब ईयू ने अमेरिक सामनों पर 23 बिलियन डाॅलर का जवाबी टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है । ट्रंप ने ईयू पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया था । ये यूरोपियन यूनियन का पलटवार है । और इस फैलते हुए ट्रंड वाॅर का असर दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। .

संबंधित वीडियो