आज ही के दिन एक साल पहले पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. शुक्रवार को इन जवानों को देश के कई हिस्सों में याद किया गया. अनगिनत जगहों पर कैंडल मार्च निकाला गया. राहुल गांधी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सवाल किया कि पुलवामा हमले की जो जांच हुई थी उसका क्या नतीजा निकला, इस हमले से किसे लाभ हुआ और जो सुरक्षा में चूक हुई थी उसे लेकर किसी की जवाबदेही क्यों नहीं तय हुई. बीजेपी ने राहुल के बयान को असंवेदनशील बताया है. लेकिन पुलवामा हमले से संबंधित सवालों के जवाब नहीं दिए. शाहीन बाग में भी पुलवामा के शहीदों को याद किया गया. शाहीन बाग़ का धरना 64वें दिन में प्रवेश कर गया. फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप शाहीन बाग पहुंचे और वहां लोगों को संबोधित किया.