घरेलू विमानों में यात्रा करने वालों को किराए में रियायत मिल सकती है. DGCA ने सभी घरेलू हवाई कंपनियों को कहा है कि जो कम बैगेज के साथ यात्रा कर रहे हैं उनके लिए ये व्यवस्था होनी चाहिए. DGCA ने एयरलाइंस पर छोड़ा है कि वो कीमत में कितनी रियायत देंगे. जीरो बैगेज/नो बैगेज पॉलिसी को लेकर डीजीसीए का नया सर्कुलर आया है. जिसके तहत जो लोग सिर्फ केबिन बैगेज लेकर जा रहे हैं उनको छूट मिलेगी.