दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल में महंगा होगा सफर, जानिए कितना होगा किराया

  • 2:22
  • प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2023
पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक 21 तारीख़ से चलने वाली Rapid x का किराया जारी कर दिया गया है. रैपिड रेल का किराया साहिबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक स्टैडर्ड किराया 50 रुपए होगा, जबकि प्रीमियम का किराया 100 होगा. साहिबाबाद का 20 रुपए, साहिबाबाद से गाजियाबाद  30 रुपए होगा. प्रीमियम किराया दुगना होगा. 

संबंधित वीडियो