Tral Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन आतंकवादी मारे गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि तीनों आतंकवादियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है. सभी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के निवासी हैं. बता दें केंद्र शासित प्रदेश में 48 घंटे के भीतर यह दूसरी मुठभेड़ है और सुरक्षाबलों की इस बड़ी करवाई में महज 48 घंटे में 6 लोकल आतंकी ढेर किए गए हैं.