NDTV Election Cafe. ट्रंप हैं कि मानते नहीं । ट्रंप के बयानों से मोदी सरकार एक तरफ असहज है वहीं कांग्रेस को केंद्र सरकार को घेरने का मौका मिला है । 10 मई को भारत की तरफ से आधिकारिक घोषणा से पहले ही ट्रंप ने सीजफायर के ऐलान का ट्वीट किया । कश्मीर पर मध्यस्थता का ऐलान किया । बाद में ये बयान दिया कि दोनों देश अमरीकी व्यापार रोकने की धमकी पर युध्द विराम के लिए माने । अब ताजे बयान में उन्होंने एप्पल सीईओ टिम कुक से कहा है कि वो भारत में फैक्ट्री लगाने के बजाय अमेरिका में लगाएं । कांग्रेस इस मुद्दे पर सवाल उठा रही है कि मोदी जी कुछ बोलते क्यों नहीं ? हालांकि मोदी सरकार की तरफ से ये स्पष्ट किया गया है कि सीजफायर का ऐलान पाकिस्तान के डीजीएमओ के फोन के बाद हुआ । पूरी तरह से द्विपक्षीय बातचीत था । अमेरिका से बातचीत में ट्रेड का एंगल नहीं था । कश्मीर पर मध्यस्थता का सवाल ही नहां उठता । फिर भी ट्रंप के बहाने मोदी सरकार को विपक्षी पार्टियां सहित सोशल मीडिया पर लोग भी सवाल कर रहे हैं ? ट्रंप को जवाब दें या इग्नोर करें? ट्रंप के बहाने मोदी सरकार को घेर पाएगी कांग्रेस ? ट्रंप के बयान..मोदी देंगे जवाब ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा