कोविड के बाद बढ़ी तस्करी, 'बचपन बचाओ आंदोलन' के जरिये बचाए गए हजारों बच्चे

  • 3:35
  • प्रकाशित: जुलाई 31, 2021
महामारी के दौर में कई गरीब बच्चों को तस्करी की तरफ धकेल दिया गया और इन हालातों से निकलने में बच्चों की मदद कर रही है KSCF. यह संगठन 'बचपन बचाओ आंदोलन' के जरिये मासूमों की मदद कर रहा है. 'बचपन बचाओ आंदोलन' और पुलिस के तालमेल से कई बच्चों को बचाया गया है. साथ ही कई तस्करों को भी पकड़ा गया है. महामारी की शुरुआत से अब तक 9000 बच्चों को बचाया गया है. देखिए रिपोर्ट...

संबंधित वीडियो