अक्षरधाम और आनंद विहार से गुजरेगी ट्रै्क्टर परेड

  • 4:02
  • प्रकाशित: जनवरी 25, 2021
Republic Day 2021:गणतंत्र दिवस समारोह और किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर राजपथ और राष्ट्रीय राजधानी की कई सीमाओं पर हजारों सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. गाजीपुर बॉर्डर(Ghazipur border) से मंगलवार को 11 बजे के बाद किसानों की ट्रैक्टर परेड निकाली जाएगी. किसानों का कहना है कि ये परेड गाजीपुर बॉर्डर से अक्षरधाम मंदिर,आनंद विहार होते हुए अप्सरा बार्डर और हापुड़ चुंगी होते हुए दतोई तक जाएगी. लेकिन हजारों गाडियों के इस परेड की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है.

संबंधित वीडियो