उत्तराखंड (Uttarakhand Cloudburst News) में बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण दो अलग-अलग जगह बादल फटने की घटनाएं हुई हैं. टिहरी के घनसाली में बादल फटने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल है. इसके अलावा केदारनाथ (Kedarnath Yatra) पैदल मार्ग में भीम बली के गदेरे में बादल फटने की घटना के बाद करीब 150 से 200 लोग फंस गए हैं. उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश का दौर बीते 24 घंटे से लगातार जारी है. इसके कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. टिहरी जनपद के घनसाली में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई है और एक अन्य घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, घनसाली विधानसभा क्षेत्र के जखन्याली में नौताड़ गदेरे में बादल फटने से गदेरे के पास एक होटल बह गया और मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बह गई. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों के लापता होने की खबर थी जिनमें दो लोगों के शव बरामद कर लिये गए हैं. एक व्यक्ति घायल है. मृतक पति-पत्नी हैं जबकि घायल उनका बेटा बताया जा रहा है. भानु प्रसाद (50) और नीलम देवी (45) की मृत्यु हो गई है जबकि उनका 28 वर्षीय बेटा विपिन घायल है.