विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान 6.3 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. इसमें कहा गया है कि देश ने चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल की पृष्ठभूमि में लचीलापन दिखाना जारी रखा है. मंगलवार को जारी विश्व बैंक के भारत विकास अपडेट (आईडीयू) के अनुसार, महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत 2022-23 में 7.2% के साथ सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक था. दक्षिण एशिया क्षेत्र के मुख्य अर्थशास्त्री (SARCE), फ्रांज़िस्का ओहनसोरगे ने कहा कि भारत को "दक्षिण एशिया के हाथी" के रूप में देखा जाता है.