World Bank Report: वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट सामने आई है, भारत में विवाहित महिलाओं की रोज़गार दर 12% गिरी है. शादी के बाद 1/3 महिलाएं जॉब छोड़ देती हैं. भारत में विवाहित महिलाओं की रोज़गार दर 12% गिरी है वहीं विवाहित पुरुषों की रोज़गार दर 13% बढ़ी है.न सिर्फ़ भारत बल्कि पूरे दक्षिण एशिया का यही हाल है. क्या शादी महिलाओं के लिए ‘मैरिज पेनाल्टी’ क्यों साबित हो रही है?