Top Sports Headline: Champions Trophy का प्रोमो जारी; हाइब्रिड मॉडल को लेकर Pakitsan ने रखी ये शर्त

  • 3:03
  • प्रकाशित: दिसम्बर 10, 2024

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हाईब्रिड मॉडल को अपनाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के सामने कुछ शर्तें रख दी हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डने की मांग है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जाता है तो भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट भी हाईब्रिड मॉडल पर खेले जाएं, जिससे पाकिस्तान की टीम को भारत की यात्रा ना करनी पड़े. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर चला आ रहा गतिरोध भले ही अभी तक न टूटा हो, लेकिन आधिकारिक प्रसारक स्टार-स्पोर्ट्स ने मेगा इवेंट का प्रोमो जारी कर दिया. जिसमें पाकिस्तान का रत्ती भर भी जिक्र नहीं है. बहरहाल, अगले साल फरवरी-मार्च में प्रस्तावित चैंपियंस ट्राफी की मेजबानी को लेकर आईसीसी बुधवार को फैसला सुना सकती है.

संबंधित वीडियो