लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बिहार में महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ़्रेंस पटना में होगी, जहां यह तय होगा कि कौन सी सीट किसके खाते में जाएगी. गुरुवार शाम को ही यह प्रेस कॉन्फ़्रेंस होनी थी, लेकिन महागठबंधन में कुछ सीटों पर पेच फंसने और बिहार कांग्रेस के नेताओं के दिल्ली में होने की वजह से इसे आज सुबह के लिए टाल दिया गया था. आरजेडी और कांग्रेस के बीच दो सीटों- दरभंगा और सुपौल पर पेच फंस गया है. दरभंगा सीट पर जहां कांग्रेस कीर्ति आज़ाद के लिए बैटिंग कर रही है, वहीं आरजेडी ने इस सीट से अब्दुल बारी सिद्दीक़ी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. ऐसी ख़बर हैं कि कीर्ति आज़ाद को दरभंगा की बजाय बेतिया सीट से उतारा जा सकता है. इस बीच खबर यह भी आ रही है कि कीर्ति आज़ाद को दिल्ली की किसी सीट से भी लड़ाया जा सकता है.