Top International News: Yemen में America की Air Strike | Houthi | Trump | Russia Ukraine War | US

  • 2:57
  • प्रकाशित: मार्च 21, 2025

US Air Strike On Houthi: यमन में हूती के मजबूत गढ़ में अमेरिकी एयरस्ट्राइक से बड़ा नुकसान हुआ है. अमेरिकी स्ट्राइक में हूती लड़ाकों के हथियार गोदाम और मिसाइल प्लेटफॉर्म तबाह हुए हैं. इस हमले की जद में कुछ बच्चे भी आए हैं जो घायल हो गए हैं. 

Russia-Ukraine War: सीजफायर की कोशिशों के बीच यूक्रेन ने रूस पर बड़ा हमला किया है. ये हमला रूस के बॉम्बर बेस पर ड्रोन से किया गया. रूस के मुताबिक इस हमले में अस्पताल, स्कूल और घरों को भी नुकसान पहुंचा है. हमले के चलते फ्लाइट ऑपरेशन को भी कुछ वक्त के लिए रोक दिया गया था

संबंधित वीडियो