Top International Media Headlines: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के एक हालिया फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, बाइडेन ने अपनी राष्ट्रपति शक्तियों का उपयोग करते हुए 40 मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया था, जिसमें से 37 लोगों को राहत मिली। ट्रंप ने इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी सरकार में मौत की सजा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने इसे "मूर्खतापूर्ण" करार देते हुए कहा कि यह फैसले पीड़ितों के परिवारों का अपमान करते हैं।