Top Headlines March 22:राष्ट्रगान का अपमान, CM Nitish पर केस | MP में 18 महीने बाद लौटी 'मृत' महिला

  • 7:34
  • प्रकाशित: मार्च 22, 2025

Top Headlines March 22: National Anthem का अपमान, CM Nitish पर केस | MP में 18 महीने बाद लौटी 'मृत' महिला 

Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक नई मुसीबत में फंस गए हैं. राष्ट्रगान के अपमान करने के आरोप में मुजफ्फरपुर एसीजेएम कोर्ट में उनके खिलाफ़ मामला दर्ज किया गया है. नीतीश पर आरोप है कि 20 मार्च को एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने न सिर्फ़ राष्ट्रगान का अपमान किया, बल्कि प्रधान सचिव को भी अपमानित किया..इस केस में अधिकतम तीन साल की सजा हो सकती है.. अगली सुनवाई 28 मार्च को है. 

MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां के नावली गांव की रहने वाली ललिता बाई की हत्या के आरोप में चार लोग जेल में बंद थे...लेकिन 18 महीने बाद मृत मानी जाने वाली महिला घर लौट आई है. इस घटना के बाद पुलिस और परिवार दोनों ही हैरान है. महिला ने बताया कि वो किसी के साथ भाग गई थी जिसने उसे पांच लाख रुपये में बेच दिया था. मौका मिलते ही वो वापस आ गई. लेकिन इस घटना ने पुलिस की जांच पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

Bihar Politics: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पूजा और इफ्तार में शामिल होने पर बीजेपी ने निशाना साधा है... शुक्रवार को तेजस्वी दरभंगा के कमतौल पहुंचे. यहां उन्होंने माता अहिल्यास्थान के मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वो आरजेडी नेता ऋषि मिश्रा की ओर से आयोजित इफ्तार में गए. अब बजेपी विधायक जीवेश मिश्रा का आरोप है कि इफ्तार में टोपी लगाने से पहले तेजस्वी ने तिलक को हटा दिया.

संबंधित वीडियो