PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के डिनर में शामिल होने पहुंचे। यहां मैक्रों ने गले लगाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट लिखा कि पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर बहुत खुशी हुई। रात्रिभोज में प्रधानमंत्री ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की. Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भारी जाम के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कल अधिकारियों के साथ अहम बैठक की इस दौरान उन्होंने अहम दिशानिर्देश जारी किए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज (Prayagraj) में ट्रैफिक जाम बिल्कुल भी न लगे. Amanatullah Khan FIR News: अक्सर विवादों में रहने वाले AAP विधायक अमानतुल्लाह खान नई मुश्किल में फंस गए हैं. अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों पर पुलिस पर हमले और आरोपी को भागने में मदद करने का आरोप लगा है पुलिस ने अमानतुल्लाह खान और उनके सहयोगियों पर FIR दर्ज कर ली है.