Top 10 Headlines Of The Day: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के लिए कांग्रेस (Congress) ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, नई दिल्ली सीट से AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित को टिकट दिया गया है. हालांकि AAP ने अब तक केजरीवाल के नाम की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से, पूर्व मंत्री हारून यूसुफ को बल्लीमारान और अनिल कुमार को पटपड़गंज से उम्मीदवार बनाया गया है, वजीरपुर से रागिनी नायक को उम्मीदवार बनाया गया है.