टूलकिट केस में गैर-जमानती अरेस्ट वारंट का सामना कर रहीं वकील और एक्टिविस्ट निकिता जैकब ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है. जैकब ने जमानत अर्जी के साथ एक दस्तावेज भी दाखिल किया है, जिसमें दिल्ली पुलिस को दिए बयान का उल्लेख है. बयान में घटनाओं की तारीख के साथ विवरण दिया गया है. 11 जनवरी को पोयटिक जस्टिस फाउंडेशन के साथ हुई जूम कॉल मीटिंग के संदर्भ में उन्होंने लिखा है कि उस मीटिंग में विभिन्न पृष्ठभूमि के लोग थे और होस्ट यानी मेजबान ने यह स्पष्ट किया था कि अभियान का कोई राजनीतिक या धार्मिक रंग रूप नही होगा. फोकस में सिर्फ किसानों के मुद्दे थे.