एक पुरानी घटना को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं एक देश में दौरा कर रहा है तो वहां के एक बहुत ही सीनियर मिनिस्टर ने मुझे एक सवाल पूछा कि क्या आपके यहां बेटियां साइंस और इंजिनियरिंग के विषय की पढ़ाई करती हैं? तब मैंने कहा कि आज मेरे देश में लड़कों से ज्यादा बेटियां, स्टेम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजिनियरिंग और मैथ्स) में भाग लेती है. तो उनके लिए अचरज था.