नारदा घोटाला मामले में आज सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के बहुत सारे नेताओं से पूछताछ की. इस पर हंगामा हुआ ममता बनर्जी सीबीआई के दफ्तर पहुंच गईं, बहुत सारे तृणमूल के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए. इस घोटाले के मामले में मैथ्यू सैमयोर ने स्टिंग ऑपरेशन किया था जिस पर सीबीआई ने जांच की. उन्होंने बातचीत में बताया था कि जिनके खिलाफ प्रमाण है, वे हैं शुभेंदु अधिकारी. प्रमाण होने के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैथ्यू के मुताबिक उनके खिलाफ प्रमाण में वीडियो रिकार्डिंग है जिसमें वे कैश ले रहे हैं. इसके बावजूद सीबीआई ने न उनसे पूछताछ की न उन्हें गिरफ्तार किया गया.