Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति के लड्डू एक ज़माने से मशहूर हैं..लेकिन पिछले 48 घंटों से इसकी चर्चा ज़ोरों पर है...आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पिछली सरकार पर ...यानी जगन मोहन रेड्डी सरकार पर आरोप लगाए कि...उनके कार्यकाल में तिरुपति के लड्डू में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया गया ...ज़ाहिर है जगन मोहन रेड्डी ने आरोपों को ख़ारिज कर दिया है...लेकिन आज इस मामले में जो खुलासे हुए वो चौंकाने वाले हैं...और खुलासों की अलग-अलग कड़ी को जोड़ा जाए तो ये मामला बेहद गंभीर लग रहा है...आज तिरुपति मंदिर के बोर्ड ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी कि...जगन सरकार के कार्यकाल में मंदिर में जिस घी की सप्लाई हो रही थी...वो बेहद सस्ते घी होते थे...और इस घी में भ्रष्टाचार की जबरदस्त मिलावट की गई थी...अब दिक्कत ये है कि जांच जब होगी तब होगी...नतीजे जब आएंगे, तब आएंगे...लेकिन फिलहाल वो करोड़ों लोग असमंजस में हैं...जिन्हें ये पता चला है कि तिरुपति के लड्डू बनाने में जानवर की चर्बी का इस्तेमाल होता था.