Tibet Earthquake: चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में आए शक्तिशाली भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या 126 हो गई है. 188 लोग जख्मी हुए हैं. चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप मंगलवार सुबह 9:05 बजे (भारतीय समय के हिसाब से सुबह 6:30) आया. इसका केंद्र टिंगरी में था, जो एक ग्रामीण काउंटी है. इसे माउंट एवरेस्ट क्षेत्र के उत्तरी प्रवेश द्वार के रूप में जाना जाता है. भूकंप का केंद्र 10 किमी (6.2 मील) की गहराई पर था. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्विस (US Geological Survey) ने भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई है. भूकंप के झटके पड़ोसी नेपाल, भूटान और भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए. इस बीच तिब्बत में आए इस भूकंप ने एक बार चीन की इस क्षेत्र में एक बड़ा बांध बनाने की योजना को सवालों के घेरे में ला दिया है.