देश में कई महीने से शाधोर्थियों को फेलोशिप नहीं दी जा रही है. इस चलते रिसर्चर का ध्यान रिसर्च पर कम और मकान के किराए और दो जून की रोटी पर ज्यादा टिक गया है. रिसर्चर को मिल रही फेलोशिप में देरी क्यों हो रही है और इससे रिसर्चर को कितना परेशान होना पड़ रहा है देखिए इस रिपोर्ट में.