क्या आप जानते हैं कि भारत में एक मंत्री ऐसे भी हैं जो श्राप भी देते हैं. यह उनका संवैधानिक अधिकार तो नहीं है मगर कहां से उन्होंने श्राप देने की शक्ति प्राप्त की है, ये कोई देवता ही बता सकते हैं. ओम प्रकाश राजभर योगी सरकार में मंत्री हैं. भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. ओम प्रकाश राजभर विधायक बनते हुए और मंत्री बनते हुए जिस संविधान की शपथ लेते हैं उसके मौलिक अधिकार के खंड में साफ-साफ लिखा है कि भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद, और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करे. ओम प्रकाश राजभर ही नहीं, खुद से भी और बाकी सरकारों से भी पूछना चाहिए कि क्या हम अपना यह कर्तव्य निभा रहे हैं. ओम प्रकाश राजभर योगी सरकार में पिछड़ा कल्याण मंत्रालय, दिव्यांग जन सशक्तिकरण मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री हैं. उन्होने 20 मई को बलिया में एक रैली में जो बात कही है उसे आप सुन लीजिए.