बड़ी बड़ी परियोजनाओं के सपने जब बनते हैं तो छोटे छोटे लोगों के सपनों की बुनियाद पर. यूपी के जेवर में बन रहे हवाईअड्डे की भी यही कहानी है. इस हवाई अड्डे को बनाने के लिए आठ गांवों की ज़मीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. इन गांवों के सभी लोग हवाईअड्डा बनाने के विरोध में नहीं हैं. विकास के लिए वो अपने घरों और खेतों की बलि देने को तैयार हैं लेकिन इसके बदले में मिल रहे मुआवज़े से नाराज़ हैं. वो सर्किल रेट से चार गुना मुआवज़े का मांग कर रहे हैं जबकि सरकार सिर्फ़ दोगुना ही दे रही है. नोएडा अथॉरिटी 2500 रुपए प्रति वर्ग मीटर देने को तैयार है लेकिन किसान 3640 रु प्रति वर्ग मीटर की मांग कर रहे हैं. किसानों से कई दौर की बैठक के बाद भी अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है. इस बीच इन इलाकों में रहने वाले किसान और मज़दूर अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं.