Jewar Airport First Flight: योगी सरकार अपने राज्य की प्रगति के लिए समय-समय पर कई नई योजनाएं लॉन्च करती रही है. इन्हीं योजनाओं मे से एक योजना जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट का शिलान्यास 3 साल पहले किया गया था और अब इसका काम लगभग पूरा हो गया है. आज उत्तर प्रदेश के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली बार फ्लाइट की लैंडिंग भी हुई है. एयरपोर्ट पर सुरक्षा से जुड़े सभी ट्रायल पूरे हो चुके हैं. उम्मीद है कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जल्द ही आम जनता के लिए खुल जाएगा. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने के साथ ही इलाके के आसपास रहने वाले लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है.