प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन का समर्थन करते हुए केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इसका बहिष्कार करने के कांग्रेस के फैसले पर कटाक्ष किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन में प्रस्तावित नई इमारत की तुलना में बहुत कम लागत पर नई इमारत का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस के शासन में यह तय हुआ था कि देश को नई संसद की जरूरत है. उसके लिए उनका बजट 3500 करोड़ रुपये से ऊपर था. यह संसद भवन करीब 300 करोड़ में बना है. साफ है कि ये लोग इसे बड़ा बनाने में लगे थे." मीनाक्षी लेखी ने कहा, "भ्रष्टाचार का मतलब... यह देश की संसद है, किसी व्यक्ति की संसद नहीं."