IAS अधिकारी की तेज रफ्तार कार ने ली पत्रकार की जान

  • 2:36
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2019
तिरुवनंतपुरम में तेज़ रफ़्तार से कार ड्राइविंग ने एक 35 साल के युवा पत्रकार केएम बशीर की जान ले ली. आरोप लगा एक युवा आइएएस अधिकारी पर, जो अब पुलिस की गिरफ़्त में है. रफ़्तार का जुनून और लापरवाही ने एक साथ दो ज़िन्दगियों की तबाही का रास्ता तैयार कर दिया. बशीर मलयालम दैनिक सिराज के ब्यूरो चीफ़ थे। शुक्रवार की आधी रात क़रीब एक बजे उनकी मौत एक सड़क हादसे में हुई. वो अपने पीछे परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं. बशीर की बाइक को एक कार ने बुरी तरह से टक्कर मारी थी, जिसे कथित तौर पर एक युवा आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन चला रहे थे.

संबंधित वीडियो