राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच NDTV ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद से बात की है. आपको बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पार्टी से बगावत कर दी है और वह अपनी विधायकों के साथ राज्य से बाहर चले गए है. पार्टी ने पायलट के बगावत करने पर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया है. हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि बाग़ी विधायकों ने वापस के संकेत देने शुरू कर दिए हैं.