पिछले 44 दिनों से जारी किसान आंदोलन (Farmers Protest) को खत्म कराने के लिए केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच आज ( 8 जनवरी) को आठवें दौर की बातचीत दोपहर दो बजे शुरू हुई. जिसमें 40 किसान नेताओं ने भाग लिया. किसान नेताओं और सरकार की वार्ता में तीनों नए कृषि कानूनों को लेकर चर्चा होती रही लेकिन अंत में कोई विकल्प नहीं निकला. वार्ता के दौरान किसान नेता और सरकार अपने अपने रूख पर अड़े रहें. आखिर में किसान नेताओं और सरकार ने तय किया है कि वह 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे फिर से वार्ता के एकजुट होंगे. वहीं मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या किसान नेता कोर्ट की तरफ अपना रूख करेंगे? तो उन्होंने बताया कि वह कोर्ट नहीं जाएंगे. उन्हें उम्मीद है कि 15 जनवरी को सरकार की तरफ से कोई उचित निर्णय लिया जाएगा.