कैंसर का समय पर पता चलने पर उपचार संभव

कैंसर एक ऐसा शब्द जो बीमारी से पहले अपनी दहशत से ही मरीज को पस्त कर देता है. लेकिन कैंसर से इतना डरने की भी जरूरत भी नहीं है. एम्स के कैंसर विभाग के प्रमुख जीके रथ जब कैंसर के बारे में जानकारी देते हैं तो आधा तो मरीज खुदको ठीक महसूस करने लगता है. उनके अनुसार 70 फीसदी लोग डॉक्टर के पास तब आते हैं जब वह आखिरी स्टेज में होते हैं. अगर समय पर डॉक्टर के पास जाया जाए तो इससे बचा जा सकता है.

संबंधित वीडियो