Karnataka Idli News: चावल और उड़द की दाल के घोल से जो इडली बनती है...भाप में पकने के बाद जो इडली निखरती है...भला उसपर किसी को संदेह कैसे हो सकता है...? लेकिन आज इडली भी शक के दायरे में आ गई...एक जांच रिपोर्ट के बाद पता चला है कि इडली को स्टीम करने के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है...और स्टीम की गर्मी के साथ मिलकर यही प्लास्टिक इडली खाने वालों को गंभीर बीमारियां दे सकता है...यहां तक कि कैंसर भी हो सकता है...हम जानते हैं कि ये खबर आपको हैरान कर सकती है, डरा सकती है...इसीलिए हम आपसे कहेंगे कि हमारी ये पूरी रिपोर्ट देखिए...बात डरने की नहीं है...इडली को देखकर घबराने की भी नहीं है...बल्कि पूरी बात को समझने की है...शुरुआत करते हैं इडली तैयार करने की विधि से.