सितंबर 2016 में पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में घुस कर आतंकवादी कैंपों को ध्वस्त करने और दर्जनों आतंकवादियों और पाकिस्तानी सैनिकों को मारने की कार्रवाई सर्जिकल स्ट्राइक का फुटेज आखिरकार सामने आ गया है. उड़ी में आतंकवादी हमले में 18 भारतीय सैनिकों की मौत के बाद यह सैनिक कार्रवाई की गई थी.स्पेशल फोर्सेज ने पाकिस्तान के भीतर आतंकवादी कैंपों पर कार्रवाई की थी.इस कार्रवाई में दर्जनों पाकिस्तानी सैनिक और आतंकवादी मारे गए थे.अब जारी किए गए फुटेज में कुछ पाकिस्तानी ठिकानों पर हमले को दिखाया गया है. यह फुटेज ड्रोन कैमरों और कमांडो के हैलमेट में लगे कैमरों से लिए गए हैं.इस पूरी कार्रवाई में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय सैनिक सुरक्षित वापस आ गए थे.सूत्रों के अनुसार यह फुटेज प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किया गया है.फुटेज जारी करने से पहले रक्षा मंत्रालय या सेना को जानकारी नहीं दी गई. यह फुटेज भारत सरकार के प्रचार विभाग पीआईबी की ओर से जारी नहीं किया गया.सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर ने कहा कि जो फुटेज सामने आया वो पूरी कार्रवाई का बहुत छोटा हिस्सा है.