Weather Update News: Diwali से पहले Delhi- NCR की हवा एक बार फिर से जहरीली हो गई है। ठंड शुरू होने से पहले Smog का Season लौट आया है। दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में एक बार फिर से आसमान में धुंध की चादर देखी जा रही है। प्रदूषण इतना है कि India Gate पूरी तरह से धुंध में लिपटा नजर आ रहा है। AQI खतरे के निशान के पार पहुंच गया है. मंगलवार को Delhi के कई इलाकों में AQI 300 के पार रहा। आनंद विहार में हार बहुत ही बुरा है. मंगलवार को यहां पर AQI 438 रिकॉर्ड किया गया। आज सबसे ज्यादा प्रदूषित 10 शहरों में दिल्ली 8वें नंबर पर है।