आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टी20 चैंपियन बनी भारतीय टीम के जल्द ही स्वदेश लौटने की संभावना है. भारत ने शानिवार 29 जून को टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. भारतीय टीम इसके बाद से ही बेरिल तूफान के चलते बारबाडोस में फंसी हुई है. बेरिल एक चौथी श्रेणी का तूफान है और इसके चलते बारबाडोस में शटडाउन लगाया गया था और सरकार ने इसके लेकर चेतावनी जारी की थी. सरकार ने अब चेतावनी वापस ले ली है और ऐसे में भारतीय टीम के लिए उड़ान भरने का रास्ता साफ हो चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम बुधवार शाम तक भारत पहुंच सकती है और भारत पहुंचने के बाद उनकी पीएम मोदी से मुलाकात संभव है.