Paris Olympics 2024: MLA Shreyasi Singh लगाएंगी पेरिस में निशाना

  • 9:01
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2024

लगाएंगी पेरिस ओलिंपिक्स में पोडियम पर निशाना. जुमई की 31 साल की विधायक श्रेयसी सिंह पेरिस ओलिंपिक्स में हिस्सा लेने जा रही हैं. वो भारत की पहली MLA हैं जो ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लेंगी. पहले भी वो कॉमनवेल्थ का GOLD और एशियाड का पदक अपने नाम किया है. NDTV से ख़ास बातचीत में उन्होंने भरोसा जताया कि भारतीय शूटिंग टीम इस बार पेरिस ओलिंपिक्स में एक से ज़्यादा पदक जीतेंगी और वो खुद भी पोडियम तक पहुंचने में कामयाब रहेंगी.

संबंधित वीडियो