महिलाओं पर बढ़ रही है करीबी लोगों की हिंसा, हाल में हुए निर्मम हत्याओं के पीछे थे जानने वाले

मुंबई में एक बत्तीस साल की महिला को मारकर उसके बीस टुकडे़ कर दिए गए. ये जुर्म किसी अनजान शख्स ने नहीं बल्कि उसके साथ रह रहे इसके साथी ने किया. महिलाओं पर उनके करीबी लोगों की हिंसा कि रोज नई घटनाएं सामने आ रही हैं. 

संबंधित वीडियो